2026 विस चुनाव को लेकर तृणमूल की तैयारी तेज, पश्चिम बर्दवान की 9 सीटों के लिए 4 को-आर्डिनेटर
दासू को तीन सीटों की जिम्मेदारी, मलय तापस और प्रदीप मजूमदार को दो-दो सीट
बंगाल मिरर, आसनसोल :आगामी 2026 विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने संगठन को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। पार्टी की ओर से पश्चिम बर्दवान जिले की नौ विधानसभा सीटों के लिए चार विधानसभा को-आर्डिनेटर की नियुक्ति की गई है।पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन नियुक्तियों का उद्देश्य जमीनी स्तर पर संगठन को सक्रिय करना, बूथ स्तर तक समन्वय बेहतर बनाना और आगामी चुनाव से पहले संगठनात्मक गतिविधियों को गति देना है।














नियुक्त को-आर्डिनेटर की जिम्मेदारी इस प्रकार तय की गई है—दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी प्रदीप मजूमदार को सौंपी गई है।कुल्टी और आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्रों के को-आर्डिनेटर के रूप में मलॉय घटक को नियुक्त किया गया है।बाराबनी, जामुड़िया और पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी वी. शिवदासन दासु को दी गई है।रानीगंज और आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के लिए तपस बनर्जी को को-आर्डिनेटर बनाया गया है।तृ
णमूल कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि अनुभवी नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपने से संगठन और मजबूत होगा तथा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। पार्टी अब विधानसभा स्तर पर बैठकों, जनसंपर्क अभियानों और संगठनात्मक समीक्षा को तेज करने की तैयारी में जुट गई है।राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इन नियुक्तियों के जरिए तृणमूल कांग्रेस ने यह स्पष्ट संकेत दे दिया है कि 2026 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अभी से पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है।

