Asansol SPL 4 का उद्घाटन, फाइनल में आएंगे संदीप पाटिल और सैयद किरमानी
बंगाल मिरर, आसनसोल।आसनसोल के सृष्टिनगर में चतुर्थ सृष्टिनगर प्रीमियर लीग (SPL) का भव्य शुभारंभ सोमवार शाम किया गया। ओडिसी क्लब लॉन में आयोजित उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्वलन के साथ इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे सीजन की औपचारिक शुरुआत हुई।इस अवसर पर बेंगल सृष्टि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड के ग्रुप हेड (प्रॉपर्टी मैनेजमेंट) विनय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ कई गणमान्य अतिथि और आयोजक मंडल के सदस्य भी मौजूद थे।














उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विनय कुमार चौधरी ने बताया कि सृष्टिनगर प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत हो चुकी है और मंगलवार से मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष टूर्नामेंट में 9 टीमें भाग ले रही हैं और कुल 42 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 14 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल और सैयद किरमानी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन वर्षों में यह लीग काफी सफल रही है और उन्हें पूरा विश्वास है कि इस वर्ष भी दर्शकों का उत्साह और खिलाड़ियों का प्रदर्शन टूर्नामेंट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।
सृष्टिनगर प्रीमियर लीग 2026 की भाग लेने वाली टीमें
इस वर्ष एसपीएल में निम्नलिखित नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं—एवेंजर्स, पैंथर्स, मैवेरिक्स, प्रेडेटर्स, ड्रैगन्स, निंजाज़, रेबेल्स, वॉरियर्स,चैलेंजर्स,
उद्घाटन समारोह के दौरान टूर्नामेंट की ट्रॉफी और सभी टीमों की जर्सी का अनावरण भी किया गया, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।स्थानीय खेल प्रेमियों के लिए सृष्टिनगर प्रीमियर लीग अब एक बड़े खेल महोत्सव के रूप में स्थापित हो चुका है और इस बार भी रोमांचक मुकाबलों की पूरी उम्मीद की जा रही है।
ऐ


