Asansol – Barakar में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन होंगे 16 को
बंगाल मिरर, आसनसोल : आर्ट ऑफ़ लिविंग की ओर से आज आसनसोल के रविंद्र भवन के पास स्थित कॉफी हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के सदस्य मनीष कुमार लाल ने जानकारी दी कि आगामी 16 जनवरी को चंद्रचूड़ मंदिर और बराकर के गौरांग मंदिर में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे।














उन्होंने बताया कि चंद्रचूड़ मंदिर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और गौरांग मंदिर, बराकर में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक दर्शन की व्यवस्था रहेगी। मनीष कुमार लाल के अनुसार, इस ज्योतिर्लिंग की विशेषता यह है कि लगभग 1000 वर्ष पहले मोहम्मद गजनवी के आक्रमण में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को खंडित कर दिया गया था। इसके बाद उसके अवशेषों को पिछले एक हजार वर्षों से गुप्त रूप से संकलित कर पूजा की जा रही थी।
उन्होंने कहा कि अब इन पवित्र अवशेषों को सार्वजनिक रूप से प्रकट किया जा रहा है, ताकि आम श्रद्धालु भी सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकें।


