Asansol GST RAID: तिरपाल निर्माण से जुड़े कारोबारी सिंह के ठिकानों पर
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :आसनसोल में तिरपाल निर्माण से जुड़े कारोबारी सिंह के ठिकानों पर बुधवार की जीएसटी की छापेमारी से हड़कंप मच गया। जीएसटी अधिकारियों ने सिंह के हिलव्यू स्थित मुख्यालय, एथोड़ा के कारखाना और कार्यालय, साउथ धादका में छापामारी की। केंद्रीय बलों की सुरक्षा में जीएसटी अधिकारी घुसे कई घंटे तक छानबीन की। कएथोड़ा में भी दोपहर को ही जीएसटी टीम छापेमारी के लिए पहुंची और घंटों जांच अभियान के साथ कार्यालय में मौजूद मैनेजर से पूछताछ की।














विभागीय सूत्रों की माने तो आसनसोल के साथ दुर्गापुर और कोलकाता के जीएसटी अधिकारी भी इस छापेमारी में शामिल थे। हालांकि, जीएसटी अधिकारियों ने मीडिया को किसी भी तरह के बयान देने से इंकार किया। । जीएसटी के इंवेस्टिगेटिंग विंग की ओर से कई ठिकानों पर छापामारी हो रही है। यह छापामारी जीएसटी चोरी के संदर्भ में चलाई जा रही है। 2 दिन पहले ही दुर्गापुर में ट्रांसपोर्टर के ठिकानों पर गरीबी 21 घंटे तक कार्रवाई हुई थी वहीं 2025 में भी इसी कारोबारी के ठिकानों पर दबिश दी गई थी


