Asansol होकर Sealdah – Banaras Amrit Bharat Express टाइम टेबल जारी, उद्घाटन जल्द
बंगाल मिरर, आसनसोल: रेलवे बोर्ड ने बनारस–सियालदह के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को मंजूरी दे दी है। रेलवे बोर्ड द्वारा 8 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार 22588/22587 बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी।














जारी समय-सारिणी के अनुसार 22588 बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस बनारस से रात 22:10 बजे प्रस्थान करेगी और वाराणसी, न्यू वेस्ट केबिन, झाझा, जसीडीह होते हुए आसनसोल में 6:17 से 6:20 बजे तक रुकेगी। इसके बाद ट्रेन सुबह 9:55 बजे सियालदह पहुंचेगी।वहीं वापसी में 22587 सियालदह–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस सियालदह से शाम 19:30 बजे रवाना होगी और आसनसोल में रात 21:42 से 21:45 बजे तक ठहराव के बाद जसीडीह, झाझा होते हुए अगले दिन सुबह 7:20 बजे बनारस पहुंचेगी।इस ट्रेन के वाणिज्यिक ठहराव पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल और दुर्गापुर में होंगे। ट्रेन की फ्रीक्वेंसी त्रि-साप्ताहिक होगी—बनारस से रविवार, मंगलवार और शुक्रवार तथा सियालदह से सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी।
बंगाल मिरर को मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के अनुसार इस अमृत भारत एक्सप्रेस में 16 कोचों की एक रेक होगी। जल्द ही सुविधाजनक तिथि से इसके परिचालन की शुरुआत की जा सकती है। इस नई ट्रेन के शुरू होने से आसनसोल सहित पूरे क्षेत्र के यात्रियों को कोलकाता और बनारस के बीच आवागमन में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।


