DRM Asansol विवाद पर विराम ? विनीता श्रीवास्तव को मिली यह जिम्मेदारी
बंगाल मिरर, आसनसोल :रेल मंत्रालय ने वरिष्ठ रेलवे अधिकारी विनिता श्रीवास्तव के स्थानांतरण से जुड़े अपने पहले के आदेश में संशोधन किया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी ताज़ा आदेश के अनुसार, 2 जनवरी 2026 को जारी वह आदेश रद्द कर दिया गया है, जिसके तहत विनिता श्रीवास्तव को आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक (DRM) के रूप में वेस्ट सेंट्रल रेलवे में तैनात किया गया था।रेलवे बोर्ड के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अब विनिता श्रीवास्तव (NFHAG/IRSME), पूर्व रेलवे को उत्तरी रेलवे के मुरादाबाद मंडल का नया मंडल रेल प्रबंधक (DRM) नियुक्त किया गया है।














आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस परिवर्तन के प्रभावी होने की तिथि बाद में सूचित की जाएगी। रेलवे बोर्ड के अवर सचिव दीवाकर डी. रुडोला द्वारा डिजिटल हस्ताक्षरित इस आदेश की प्रतिलिपि संबंधित सभी रेलवे ज़ोन, महाप्रबंधकों और विभागों को भेज दी गई है।इस आदेश के बाद आसनसोल मंडल में DRM के पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर फिलहाल विराम लग गया है, जबकि मुरादाबाद मंडल को नया DRM मिलना तय हो गया है।

