Howrah – Anand Vihar Amrit Bharat Via Asansol साप्ताहिक को मिली मंजूरी
Gaya, Varanasi, Lucknow रूट से जाएगी
बंगाल मिरर, आसनसोल : रेलवे बोर्ड ने हावड़ा–आनंद विहार (टर्मिनल) के बीच 13065/13066 अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को मंजूरी दे दी है। रेलवे मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी और यात्रियों को पूर्वी भारत से दिल्ली तक तेज़ व सुविधाजनक यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराएगी।














समय सारिणी के अनुसार, ट्रेन संख्या 13065 हावड़ा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस हावड़ा से गुरुवार रात 23:10 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार सुबह 02:50 बजे आनंद विहार (टर्मिनल) पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन संख्या 13066 आनंद विहार–हावड़ा अमृत भारत एक्सप्रेस शनिवार सुबह 05:15 बजे आनंद विहार से रवाना होकर रविवार सुबह 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह ट्रेन अपने मार्ग में आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान, बंडेल, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, गया, कोडरमा, पारसनाथ, एनएससीबी गोमो, धनबाद, वाराणसी, जौनपुर सिटी, सुल्तानपुर, महाराजा बिजली पासी (निहालगढ़), लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गजरौला, हापुड़ और गाजियाबाद सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी।
रेलवे के अनुसार, इस अमृत भारत एक्सप्रेस में 20 कोचों की एक रेक होगी। ट्रेन का मेंटेनेंस हावड़ा में आरबीपीसी के साथ किया जाएगा। वहीं वॉटरिंग स्टेशन के रूप में पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, लखनऊ, मुरादाबाद, गया और धनबाद को चिह्नित किया गया है।रेलवे बोर्ड ने संबंधित जोन को निर्देश दिया है कि सेवा को शीघ्र सुविधाजनक तिथि से शुरू किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर उद्घाटन विशेष ट्रेन के रूप में भी संचालन किया जा सकता है। साथ ही इस नई ट्रेन के संचालन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार और सभी औपचारिकताओं के अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं।


