अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम Pharma Vision के तहत रक्तदान शिविर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जिला अस्पताल में रक्त की कमी दूर करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम PharmaVision की ओर से आसनसोल नगर इकाई में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं जरूरतमंदों की सहायता करना था।














कार्यक्रम में मुख्य रूप से PharmaVision प्रांत के सह-संयोजक श्री प्रविन्द यादव उपस्थित रहे। उनके साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, पश्चिम बर्धमान जिला के सोशल-मीडिया संयोजक आयुष तिवारी, जिला खेलों भारत संयोजक ओम प्रकाश मिश्रा भी उपस्थित थे।इस अवसर पर आसनसोल नगर इकाई के कार्यकर्ताओं में वर्षा गुप्ता, श्री प्रकाश मिश्रा एवं सूरज बर्मन की सक्रिय सहभागिता रही।
सभी कार्यकर्ताओं ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।PharmaVision के पदाधिकारियों ने कहा कि रक्तदान महादान है और युवा वर्ग को इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे।


