OCP में अवैध खनन में धंसान 2 की मरने और 2 फंसे होने की आशंका ! रेसक्यू जारी
बंगाल मिरर, कुल्टी : आसनसोल बिसीसीएल के बोडरा ओपेन कास्ट माइंस आसनसोल, पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना अंतर्गत बोडरा मे चल बिसीसीएल की ओपेन कास्ट माइंस मे कोयले की अवैध उतखनन के दौरान अचानक से चौल धँसने से 6 लोगों की दबने की खबर सामने आई है, वहीं इस घटना मे अब तक खदान से चार लोगों को बाहर निकाला जा चूका है, जिसमे दो लोगों की मरने की आशंका है, मरने वालों मे एक महिला भी होने का दावा किया जा रहा। बाकि के दो लोगों को गंभीर अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, वहीं खदान मे दो अन्य लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनको बाहर निकालने के लिये पोकलेन मशीन की मदद से रेसक्यू की जा रही है, घटना को लेकर बोडरा ओपेन कास्ट माइंस के आसपास सैकड़ों लोगों की भीड़ के अलावा भारी संख्या मे पुलिस बल और सिआईएसएफ तैनात है, वहीं लोगों की इस भीड़ मे मृतकों के परिजन भी शामिल है, जिनका रो -रोकर बुरा हाल है, ।














वहीं देखा यह भी जा रहा है की कुछ कोयला माफिया मृतकों के परिजनो को मौके से भगाने की भी लगातार कोसिस कर रहे हैंब, पर मृतकों के परिजन मौके से टस से मस नही हो रहे वह किसी भी हाल मे अपने रिश्तेदारों के शव को एक झलक पाने की आस मे खड़े हैं, उनको यह उम्मीद है की शायद इस घटना मे उनके परिजन जीवित हों और प्रशासन उनको बचा ले, यह घटना इलाके मे कोई नई नही है, ।
इससे पहले भी कई बार बोडरा के इस कोयला खदान मे चौल गिरने की घटना सामने आई है, जिसमे दबने से कई लोगों की जान चली गई है, बावजूद इसके कोयला माफियाओं द्वारा इस खदान से अवैध रूप से कोयला की उतखनन और उसकी तस्करी कम नही हुई है और आए दिन 3 से 4 ट्रक कोयला निकालकर इलाके मे स्थित कोयला भटठों मे खपाने का काम काफी जोर सोर से चल रहा है


