ASANSOL

Cash Recovery : नाका चेकिंग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अलग-अलग जगहों से नकद और संदिग्ध सामान बरामद


बंगाल मिरर, आसनसोल: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नगदी बरामदगी कासिलसिला शुरू हो गया । पूर्व बर्धमान और पश्चिम बर्धमान जिले में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पूर्व बर्धमान के मेमारी थाना क्षेत्र के पलसिट इलाके में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक कार से बंडलों में नकद रुपये और कई डिजिटल सामान बरामद किए। पुलिस को देखकर कार में सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए। कार से चार मोबाइल फोन, जिनमें एक आईफोन शामिल है, एक लैपटॉप, एक टैब और कई डेबिट व क्रेडिट कार्ड मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी संगठित अपराध गिरोह से जुड़े हो सकते हैं। प्रारंभिक जांच में इस घटना के तार हुगली जिले में हुई किसी वारदात से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है।


वहीं दूसरी ओर, पश्चिम बर्धमान के बाराबनी थाना क्षेत्र में नाका चेकिंग के दौरान गौरंडी इलाके में अजय नदी के किनारे बंगाल–झारखंड सीमा के पास एक लाल रंग की चार पहिया गाड़ी से 19 लाख 16 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। पूछताछ में कार सवार कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। गुरुवार को सभी को अदालत में पेश किया गया और गाड़ी को सीज कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, यह कार दुर्गापुर नंबर की थी और आरोपी यह रकम बिहार के सिवान जिले से ला रहे थे।
दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बरामद नकदी और सामान का संबंध किसी बड़े अपराध या अवैध नेटवर्क से तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *