SAIL ISP ठेका कर्मी की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी, परिवार को मुआवजा व नौकरी का आश्वासन
बंगाल मिरर, बार्नपुर/आसनसोल, एस सिंह : नए साल के दूसरे सप्ताह के भीतर ही पश्चिम बर्धमान जिले के बार्नपुर स्थित सेल आईएसपी (इस्को) कारखाने से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गुरुवार शाम कारखाने के कॉक ओवन सीडीसीपी चेंबर रेललाइन के पास एक ठेका कर्मी का सिर कटा शव बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।मृतक की पहचान 52 वर्षीय बलराम बाउरी के रूप में हुई है। वह हीरापुर थाना अंतर्गत बार्नपुर के श्यामबांध इलाके का निवासी था और एक निजी कंपनी के ठेका कर्मी के तौर पर सेल आईएसपी में कार्यरत था।














गुरुवार को वह बी शिफ्ट में ड्यूटी कर रहा था।घटना की सूचना मिलते ही सेल आईएसपी के वरिष्ठ अधिकारी, हीरापुर थाना की पुलिस और विभिन्न श्रमिक संगठनों के नेता मौके पर पहुंचे। वहीं, खबर पाकर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम सहकर्मियों ने सीडीसीपी चेंबर की रेललाइन पर बलराम बाउरी का शव पड़ा देखा, जिसकी गर्दन धड़ से अलग थी। तत्काल इसकी सूचना कारखाना प्रबंधन को दी गई। प्रारंभिक जांच में कारखाना प्रबंधन का अनुमान है कि रेललाइन से गुजरने के दौरान किसी लोकोमोटिव या इंजन से टकराने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई और सिर अलग हो गया।
हालांकि, घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए सेल आईएसपी प्रबंधन ने विस्तृत जांच का आश्वासन दिया है। इसके तहत घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।घटना के बाद श्रमिक संगठनों ने कड़ा रुख अपनाते हुए जांच, मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग उठाई। मौके पर बीएमएस के संजीत बंदोपाध्याय, अजय सिंह, संजीत प्रसाद तथा आईएनटीयूसी के विप्लव माझी और बीडी सिंह उपस्थित रहे। लंबी बातचीत और यूनियनों के दबाव के बाद सेल आईएसपी प्रबंधन ने नियमों के अनुसार जांच कराने और मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन देते हुए एक लिखित विज्ञप्ति जारी की।हीरापुर थाना पुलिस ने बताया कि सेल आईएसपी में दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामले में एक अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को आसनसोल जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

