वैभवी टाइनी टाइट्स राज्य की सबसे बड़ी प्ले स्कूल : पुष्पा बागड़ी
बंगाल मिरर, आसनसोल : *अब वैभवी टाइनी टॉट्स के आसनसोल स्तिथ तीनो शाखाओं का वार्षिक कार्यक्रम का समापन समारोह आसनसोल के रवींद्र भवन में मंगलवार आयोजित किया गया बीते ८ जनवरी से तीनो शाखा में क्रीड़ा ६ दिनों में विभिन्न कचाओ का अलग अलग क्रीड़ा प्रतियोगिता की गई जिनका आयोजन शाखा प्रबंधकों द्वारा किया गया वही मंगलवार को दो चरणों में वार्षिक उत्सव “ उत्तपात “ का आयोजन किया गया मंगलवार दोपहर से ही हज़ारो की सांख्या में बच्चो और अभिवावकों का ताता लगा रहा पहले चरण का सुभ आरम्भ दोपहर १.३० बजे दीप प्रजवलन में मुख्य अतिथि इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के निर्देशक ए के शर्मा, बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन के उपाद्यक्ष वी के ढल्ल, आसनसोल गुजराती समाज के अध्यक्ष निखिलेश उपाध्याय वरिष्ठ समाज सेवी पवन गुग्गुटिया द्वारा किया गया, वही प्रथम चरण का पुरस्कार वितरण मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सत्यजीत बगड़ी ,कनकधारा की अध्यक्ष पूजा उपाद्याय सचिव सोनिया पचीसिया अंजना चौधुरी मधु डुमरेवाल द्वारा किया गया इस चरण में बर्नपुर और dhadka के प्राचार्य शिखा बागड़ी शारदा गुप्ता रिंकी बनर्जी आदि के नेतृत्व में बच्चो ने कई प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये ।














शाम ५ बजे दूसरे चरण का आयोजन में मुख्य अतिथि सैंट विंसेंट के प्राचार्य रवि विक्टर एवं लॉरेटो कॉन्वेंट की प्राचार्या जेन्सी थॉमस, बर्नपुर रिवरसाइड की उपचार्या स्वीटी मैडम, नगर निगम की पार्षद श्राबोनी मंडल ने मिल कर डीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरुवात किया पुरस्कार वितरण होटल एसोसिएशन के मनिंदर कुंद्रा अनिल जालान SBFCI के वरिष्ठ सदस्य रिजू चटर्जी इंडियन आयल के चेयरमैन क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजय पटेसरिया द्वारा किया गया विभिन रंगारंग कार्यक्रओ में ५०० से अधिक बच्चो ने भाग लिया । वार्षिक उपलब्धियों के साथ साथ कीड़ा प्रतियोगिता में विजयी २३७ बच्छो को पुरस्कार वितरण किया गया मंच का संचालन नवनीत बागड़ी, वैभवी बागड़ी आदि ने किया ।अपने स्वागत भाषण में वैभवी फाउंडेशन के कर्णधार जगदीश बागड़ी एवेन पुष्पा बागड़ी ने ये दावा किया की अब ५०० से अधिक बच्चो वाली प्ले स्कूल पश्चिम बंगाल की सब से बड़ी प्ले स्कूल बन चुकी है । रवि विक्टर, सिस्टर जेन्सी, ए के शर्मा ने भी इस बात की सराहना की और कहा की समस्त बागड़ी परिवार की २० वर्षों की कठिन परिश्रम का यह परिणाम है की वैभवी टाइनी टॉट्स के बच्चे जिस उच्च विद्यालय में जाते है उस विद्यालय का नाम रोशन करते है ।







