Gonda – Asansol Express टकराई ट्रक से
बंगाल मिरर, आसनसोल:: जसीडीह–रोहिणी–नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ा हादसा, गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस से ट्रक की टक्कर। गुरुवार को आसनसोल रेलवे डिवीजन के अंतर्गत जसीडीह और मधुपुर के बीच रोहिणी–नवाडीह रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा रेल हादसा हुआ। सुबह करीब 9:38 बजे ट्रेन संख्या 13510 गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस और चावल से लदे एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई।हादसे के कारण डाउन और अप दोनों लाइनों पर कुछ समय के लिए रेल परिचालन बाधित हो गया। हालांकि, अप लाइन को सुबह 10:55 बजे बहाल कर दिया गया और आसनसोल–झाझा पैसेंजर ट्रेन को आगे के लिए पास कराया गया।














प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय क्रॉसिंग पर भारी वाहन जाम लगा हुआ था। इसी दौरान चावल से भरा ट्रक रेलवे लाइन पार करने की कोशिश कर रहा था। गेटमैन पंकज कुमार ने बताया कि भारी जाम के कारण ट्रेन को समय पर सिग्नल नहीं दिया जा सका। इसी बीच गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस डाउन लाइन पर पहुंची और गेट के पास ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान ट्रक के साथ दो मोटरसाइकिलें भी चपेट में आ गईं, हालांकि मोटरसाइकिल सवार किसी तरह मौके से भाग निकलने में सफल रहे। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर ट्रेन की रफ्तार थोड़ी और ज्यादा होती, तो बड़ा जान-माल का नुकसान हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंचे और रेल परिचालन को सामान्य करने के कार्य में जुट गए।







