रानीगंज में पूर्व प्राचार्य के घर चोरी में रेलपार से दो गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
बंगाल मिरर, रानीगंज, राजा बंदोपाध्याय:रानीगंज के टीडीबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. निपंकर हाजरा के घर हुई चोरी की घटना का रानीगंज थाना पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी गए आभूषण और नकद राशि भी बरामद की है।शनिवार को रानीगंज थाना में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी विकास दत्त ने बताया कि 10 दिसंबर को स्कूल पाड़ा इलाके में स्थित डॉ. निपंकर हाजरा के आवास में चोरी की घटना हुई थी। उस समय डॉ. हाजरा इलाज के लिए दक्षिण भारत गए हुए थे। लौटने पर उन्हें घर में चोरी होने की जानकारी मिली, जिसके बाद रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज कराई गई।














पुलिस ने जांच के दौरान एक महिला के नाम पर पंजीकृत एक मोटरसाइकिल बरामद की। जांच में सामने आया कि उक्त महिला का बेटा एक कुख्यात चोर है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आगे की जांच में पुलिस ने आसनसोल के रेल पार इलाके से दो आरोपियों मोहम्मद आसिफ और टिपू को गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, जिसके दौरान चोरी किए गए कई सोने-चांदी के आभूषण और नकद पैसे बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, चोरी की गई राशि का एक बड़ा हिस्सा आरोपियों ने नशे की लत में खर्च कर दिया था। दोनों आरोपी लगातार अपराधों में लिप्त हैं और नशे के आदी बताए गए हैं।पुलिस ने इस चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। मामले की आगे की जांच जारी है।

