West Bengal

बंगाल एनर्जी लिमिटेड खड़गपुर प्लांट में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बंगाल मिरर, खड़गपुर : खड़गपुर स्थित बंगाल एनर्जी प्लांट में गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्लांट परिसर को तिरंगे से सजाया गया और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्लांट के वाइस प्रेसिडेंट रामदयाल तिवारी ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के बाद सुरक्षा कर्मियों एवं कर्मचारियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्हें सलामी दी गई।



इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए रामदयाल तिवारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी भारतवासियों के लिए गर्व का दिन है। उन्होंने कहा कि जिस संस्थान में हम कार्य करते हैं, उसके प्रति हमारी जिम्मेदारी और निष्ठा अत्यंत आवश्यक है। संस्थान की प्रगति में हर कर्मचारी की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

उन्होंने आगे कहा कि संस्थान के मालिक हमारे लिए ईश्वर के समान होते हैं, जिनके मार्गदर्शन और सहयोग से हमें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। हमें ईमानदारी, समर्पण और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी अशेष चक्रवर्ती समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *