रानीगंज रोटरी क्लब ने समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया
बंगाल मिरर, रानीगंज : रानीगंज रोटरी क्लब के सभागार में रानीगंज रोटरी क्लब की तरफ से समाज के कई पेशेवर व्यवसायिक लोगों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया जिसमें रोटरी इंटरनेशनल की तरफ से यह उपक्रम किया जाता है कि जिन भी पेशेवर लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र में अपनी नीति और कार्य प्रणाली को उच्च मूल्यों, कुशलता, ईमानदारी और समर्पण के साथ पूरा किया है, समाज में उनको एक उदाहरण और अनुकरणीय मानकर उनको सम्मानित किया जाए और उनसे प्रेरणा लेकर अन्य लोग भी अपने कार्यों को उत्कृष्टता , पूर्णता, ईमानदारी, समर्पण एवं उच्च मूल्यों के साथ कर सके ।














कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्लब के वोकेशनल सर्विस के डायरेक्टर रोटेरियन संदीप भालोटीया ने बताया की कोयलांचल एवं शिल्पांचल क्षेत्र के डॉ बी सी राय इंजीनियरिंग कॉलेज के श्री तरुण भट्टाचार्या को शिक्षा के क्षेत्र में, सनाका ग्रुप को मेडिकल, शिक्षा, उड्डयन व अन्य विविध क्षेत्रों में , रानीगंज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के डॉक्टर तरुण कुमार राय को मेडिकल के क्षेत्र में, तारक मंडल को चित्रकारी के क्षेत्र में, श्री प्रवीर घर को रक्तदान आंदोलन, श्री दिनकर सिंह को व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए , आरजे सोनिया को व्यावसायिक उत्कृष्टता के लिए एवं पुरस्कृत किया गया ।
सभा की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर सुमित कुमार अग्रवाल ने की एवं कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन संदीप भालोटीया एवं इनर व्हील की श्रीमती हरप्रीत कौर ने बहुत ही मोहक और कुशलतापुर्वक किया । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में रानीगंज के अति विशिष्ट श्री राम कुमार शारदा , श्री सुशील गनेडीवाला , त्रिवेणी देवी कॉलेज के प्रिंसिपल श्री संजीव पांडे, काजी नज़रुल एयरपोर्ट के डायरेक्टर श्री कैलाश मंडल , बांकुरा की जिला परिषद की कर्माध्यक्ष श्रीमती अर्चिता बिन्द, पश्चिम बंगाल सरकार के हिंदी प्रकोष्ठ के राज्य उपाध्यक्ष श्री मनोज यादव, काजी नज़रुल यूनिवर्सिटी के बि सि ए के कोऑर्डिनेटर श्री वीरू रजक , जानेमाने उद्योगपति श्री रितेश अग्रवाल , रोटरी क्लब के जोन एक के उप जिलापाल श्री चंदन चटर्जी के अलावा अन्य कई सामाजिक शख्सियत मौजूद रहे।क्लब के प्रमुख सदस्यों में स्मिथ झुनझुनवाला, प्रदीप बाजोरिया, अलंकार साव, दीपक संथालिया, मनीष शराफ, महेश बाजोरिया, जे पी साव, सुरेंद्र झुनझुनवाला, डॉक्टर रवि दारूका के अलावा इनरव्हील क्लब की तरफ से सचिव श्रीमती श्वेता बर्नवाल, श्रीमती अर्चना मित्तल, श्रीमती मीनू मित्तल, श्रीमती नेहा अंबानी , श्रीमती जया संथालिया, श्रीमती ज्योति साव एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन इनर व्हील क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनीशा भुवालका दुबे ने की और उपस्थित सभी सदस्यों के अलावा सभी अतिथियों एवं पुरस्कार पाने वाले समाज के विशिष्ट व्यक्तियों को धन्यवाद दिया।







