भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में नाम की अदला-बदली, रानीगंज में पोस्टर
बंगाल मिरर, रानीगंज: राजनीतिक दलों में निष्ठा और अनुशासन की बातें अक्सर भाषणों तक ही सीमित रह जाती हैं। ज़मीनी हकीकत कई बार कुछ और ही कहानी बयां करती है। ऐसा ही एक नज़ारा रानीगंज में देखने को मिला, जहाँ बुधवार 28 जनवरी को प्रस्तावित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन की सभा से पहले लगे स्वागत पोस्टरों ने पार्टी नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।शहर भर में लगाए गए बैनर-पोस्टरों में स्वागत तो राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया गया है, लेकिन विडंबना देखिए कि पोस्टरों में उनका नाम ही गलत छप गया। ‘नितिन नवीन’ की जगह ‘नवीन नितिन’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है। सवाल यह उठता है कि जिस नेता के स्वागत में इतना तामझाम किया जा रहा है, उसी का नाम सही लिखने की ज़हमत भी नहीं उठाई गई ।














राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यह सिर्फ एक टाइपिंग गलती नहीं, बल्कि दिखावटी राजनीति का आईना है। कार्यक्रम से पहले फोटो, बैनर और प्रचार में व्यस्त नेता शायद यह भूल गए कि नाम की गलती केवल पोस्टर की नहीं, बल्कि सोच की भी गलती मानी जाती है।स्थानीय लोगों में इस गलती को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि जब राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ही ध्यान नहीं रखा जा सकता, तो आम जनता के मुद्दों का क्या हाल होगा? हालांकि पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टरों पर हुई यह चूक भाजपा नेताओं की तैयारी और गंभीरता पर जरूर सवालिया निशान लगा रही है।






