युवा व्यवसायी व समाजसेवी आशीष पटेल ने विभिन्न स्थानों पर फहराया गया तिरंगा
बंगाल मिरर, आसनसोल: देश के 77वें गणतंत्र दिवस के गौरवशाली अवसर पर आसनसोल के विभिन्न क्षेत्रों में देशभक्ति की लहर देखने को मिली। युवा नेता आशिष पटेल की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुए।1. पटेल भवन में गरिमामय समारोहपटेल भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित लोग एकत्रित हुए। यहाँ तिरंगा फहराकर संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे:मणिलाल पटेल (अध्यक्ष)आशिष पटेल (अध्यक्ष, युवा मंच)लता पटेल (अध्यक्ष, महिला मंडल)यहाँ वक्ताओं ने एकता और अखंडता का संदेश दिया।














2. वार्ड नंबर 40: पार्टी कार्यालय में उत्सववार्ड नंबर 40 स्थित पार्टी कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी उपस्थित थे। उनके साथ आशिष पटेल, तापस दा एवं अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं ने ध्वजारोहण किया। अमरनाथ चटर्जी ने इस मौके पर वार्ड वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।3. गिरजा मोड़ पर ध्वजारोहणशहर के व्यस्ततम इलाकों में से एक गिरजा मोड़ पर भी तिरंगा लहराया गया। इस कार्यक्रम में आशिष पटेल और जावेद हुसैन ने शिरकत की। यहाँ स्थानीय लोगों और राहगीरों के बीच मिठाइयाँ बाँटी गईं और ‘भारत माता की जय’ के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा।







