व्यवसायिक संगठनों के साथ डीएम ने की बैठक
बंगाल मिरर, आसनसोल ः गुरुवार को डीएम कार्यालय में व्यवसायिक संगठनों के साथ डीएम शशांक सेठी ने जिले में व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को प्रोत्साहन के लिए मासिक समीक्षा बैठक की । इसमे ंविभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सुझाव भी दिये। पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज महासचिव जगदीश बागड़ी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में पेयजल को लेकर समस्या है। नगरनिगम या पंचायतों के माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जाये। एडीडीए से एनओसी की प्रक्रिया का सरलीकरण के साथ इसके शुल्क की भी समीक्षा की जाये। एडीडीए ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को जो भूखंड दिये हैं, वह 60 वर्ष के लीज पर है, इसका मालिकाना एडीडीए के पास है तो इसके भूमि कर एवं टैक्स भी एडीडीए को देना चाहिए। इसके लिए औद्योगिक संस्थानों को नोटिस न भेजा जाये। वहीं एडीडीए से फ्री होल्ड आधार पर भूमि का आवंटन किया जाये। आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के शंभूनाथ झा ने शहर में फुटपाथ पर अवैध रूप से काबिज हॉकरों की समस्या को उठाया गया। बैठक में नरेश अग्रवाल, आरपी चौधरी, मुकेश तोदी प्रेम गोयल आदि मौजूद थे।