TOP STORIESखबर जरा हट के

Akshara Singh Trolled : फैंस ने कहा दुखी होने का एक्टिंग ही कर लेती !

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : Akshara Singh Trolled : फैंस ने कहा दुखी होने का एक्टिंग ही कर लेती ! भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह को उनके फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल बीते दिनों भाजपा सांसद और भोजपुरी गायक व अभिनेता मनोज तिवारी की बहन का निधन हो गया था। अक्षरा सिंह भी मनोज तिवारी से मिलकर शोक और संवेदना जताने पहुंची। लेकिन इस दौरान की उन्होंने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखकर ही लोग भड़क गये हैं। 

 Akshara Singh Trolled
image source facebook

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0P1omFWgA2Z7JRxmWz42xsXRtB4PGtoPcd9W2rGPZrhtLY7Up2hGkSFd65fC2EpkZl&id=100044238859066

 Akshara Singh Trolled : पढ़ें कुछ कमेंटस जो इस तस्वीर को देखने के बाद लोगों ने किये हैं, उपर दिये लिंक से आप ओरिजिनल पोस्ट भी देख सकते हैं

मुझे तो पता ही नही था की ऐसे भी सांत्वना दी जाती है
ये तो वही बात हो गई की
ऐसे आएं हैं मैय्यत पे मेरी,
जैसे सदी में आए हुएं हैं !
खैर दिवंगत आत्मा के लिए rest in peace 😞

बहन के भाई और संतावाना देने वाली जनता दोनो ही काफी दुखी लग रहे हैं
कैमरे पर बेशक capture नहीं हो पाया ।।

आपका मुस्कुराता हुआ चेहरा संवेदना व्यक्त करने जैसा लग ही नही रहा। किसी आपदा को अवसर मत बनाइये। आप जैसे लोगो की वजह से परम्परा संस्कृति व सभ्यता आज विलुप्ति के कगार पर है

ऐसा लग रहा है सभी लोग कही ट्रिप पर जा रहे है… कोई मर गया है सब लोग एक्शन में खड़े होकर मुस्कुराते हुए फोटो खींचा रहे है.. कम से कम मरे हुए इंसान की तो लाज रखिए।।

क्या मजाक है दिवंगत आत्मा के साथ| फोटो सेशन कराया खुद का हॅसते हुए पोज में और सांत्वना दिवंगत का! देख👀 रहा है न विनोद |

Leave a Reply