ASANSOL-BURNPUR

व्यवसायियों की सुविधा के लिए आसनसोल रेल मंडल के कमर्शियल विभाग के अधिकारियों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स मैं बैठक की

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,रानीगंज  – रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स में आसनसोल रेल मंडल के कमर्शियल मैनेजर एस के मंडल एवं उनके अधिकारी के साथ एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष   संदीप भालोटिया ने की  एवं कहा कि समय बदल चुका है समय के अनुसार हम  सबको मिलकर चलना  होगा,  रानीगंज में बीते दिनों हुई पार्सल की समस्या को लेकर आज की बैठक हुई एवं अधिक से अधिक व्यवसायियों एवं रेल विभाग को इसका लाभ मिले   l 

इस मौके पर श्री मंडल ने कहा की विशेष कारणों की वजह से रानीगंज में पार्सल बुकिंग बंद थी लेकिन पुन  पिछले 25 नवंबर से शुरू कर दी गई है तकनीकी कारण के लिए  ऐसा हुआ था उन्होंने अपील किया कि अधिक से अधिक आप लोग इसका लाभ उठाएं कोई भी तरह का असुविधा हो तो तत्काल हमें सूचित करें  l  इस मौके पर चेंबर के अधिकारी गिरजा शंकर क्याल ने सुझाव दिए की व्यापारियों को प्रॉपर वे में सूचित की जाए  l  वही चेंबर के और से सदस्य गौरी शंकर बाजोरिया एवं विनोद गुप्ता ने कहा कि भागलपुर- रांची मोकामा जाने वाली ट्रेन में  व्यवसायियों द्वारा विभिन्न सामानों के उत्पादन की सामग्री भेजने की बुकिंग ही जाती थी लेकिन बुकिंग का प्रावधान हट जाने की वजह से लोग बिखर गए हैं व्यवसाई काफी प्रभावित हुए है और अपना दूसरा मार्ग अपनाया लेकिन रेलवे से भेजने पर काफी सुविधा मिलेगी साथ ही साथ खर्च में भी कटौती होगी अब हम लोग को पुनः विश्वास होने लगी है कि रेल विभाग हम लोग के सहयोग के लिए सामने आए हैं और भविष्य में सुचारू रूप से चलता रहे इस पर हम लोग भी प्रयास करेंगे   lरानीगंज एक व्यवसाई नगर है यहां से चनाचूर, झाड़ू,  बैग के साथ-साथ मसाला आदि भी दूसरे शहर को रेल मार्ग के द्वारा भेजा जाता था अब पुन  हम लोग भी लोगों को भरोसा देंगे की पार्सल का काम सुचारू रूप से चलने लगी है आशा है कि रानीगंज का रेलवे पार्सल विभाग का कार्य सुचारू रूप से चलेगा इस मौके पर  रानीगंज रेलवे स्टेशन के पार्सल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह भी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *