ASANSOL-BURNPUR

जामुड़िया थाना की ओर से एक दिन व्यापी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,जामुड़िया : जामुड़िया थाना की ओर से सिरिशडांगा स्वास्थ्य केंद्र मैदान में रविवार को एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने किया । इस मौके पर थाना प्रभारी सुब्रत घोष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी एवं युवा वर्ग ही देश के भविष्य है। इनके कारण ही देश का भविष्य एवं वर्तमान है। आज राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन सभी समय पर खेल कूद का आयोजन करती रही है। इसका मूल कारण है कि युवा पीढ़ी की वजह आज ओलिम्पिक, एशियन गेम सहित अन्य खेलों में भारतीयों का परचम लहरा रहा है।जामुड़िया थाना पुलिस भी समय समय  पर क्रिकेट, फुटबॉल सहित विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करती रहती है ।आ युवा पीढ़ी से अनुरोध करता हूँ की आप लोग देश हित के खेल में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं । इस क्रीड़ा प्रतियोगिता में क्षेत्र की 16 टीमो ने हिस्सा लिया था । इस क्रिकेट प्रतियोगिता में द बेनाचीटी के बीबीएस क्लब विजय रहा ।वही परिहारपुर 8 स्टार क्लब को उपविजेता घोषित किया गया। इस मौके पर एसआई बिमलचंद्र पात्र,सुशील माजी,मिहिर दे,शिवशंकर बाउरी, सह आयोजन कमेटी के अनिल बाउरी, अशोक बाउरी, मंगल बाउरी, अशोक राय, चंद्रनाथ मुखर्जी सहित कई वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे । 

Leave a Reply