आल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल ने बांटे वस्त्र
बंगाल मिरर, आसनसोल ः आल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा समाजसेवी स्वर्गीय बरुण मुखर्जी की याद में गुरुवार को 13 नंबर मोड़ में गरीबों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। यहां काउंसिल चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में करीब तीन सौ गरीबों को वस्त्र देने के बाद उन्हें बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति एवं आल इंडिया आरपीएफ एसोसिएशन द्वारा संचालित लंगर में भोजन कराया गया।मौके पर काउंसिल की ओर से महुआ मुखर्जी, जानू मुखर्जी, पूर्णिमा सिंह, सौगत मुखर्जी, सम्राट सिन्हा आदि मौजूद थे।