ASANSOL

पुत्री के 6 माह के होने पर गरीबों में बांटे कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल के दीपक गुप्ता एवं माधवी ठाकुर ने अपनी पुत्र अगम्या गुप्ता के 6 माह के होने पर गरीबों की सेवा की। गुरुवार को डूरांड कालोनी स्थित साईं मंदिर में पूजा-अर्चना करने के पश्चात गरीबों में कंबल वितरण किया। यहां दर्जनों की संख्या में गरीबों में कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर  पार्षद हाजी नसीम अंसारी, कविता यादव, पुजारी ललित पंडित आदि मौजूद थे। उनलोगों ने भी पुत्री की खुशी में गरीबों की सेवा करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह समाज के लिए प्रेरणा है, बेटियां लक्ष्मी का स्वरूप होती है।

Leave a Reply