नए वर्ष के आगमन को लेकर रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली संस्था को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है
बंगाल मिरर,दलजीत सिंह,रानीगंज: रानीगंज कोयलांचल सिलपंचल की प्रतिष्ठित संस्था स्पोर्ट्स असेंबली के तत्वाधान में वर्ष की समाप्ति एवं नववर्ष के आगमन को लेकर 31 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा l
संस्था के अध्यक्ष अनीस पोद्दार ने बैठक के दौरान बताया कि पहली बार शिल्पा चल के इस क्लब में विदेश के* रसिया* से ग्रुप डांस के कलाकारों को आमंत्रित किया गया है, एलईडी डांस ग्रुप इस वर्ष के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षक रहेंगे संस्था के सभी सदस्यों में काफी उत्सुकता है एवं कार्यक्रम को देखने के लिए काफी उत्साहित है l श्री अनीश पोद्दार ने बताया कि मुंबई से भारत के नामी-गिरामी कलाकारों को बुलाया जा रहा है उन्हीं की टीम डीजे डांस की प्रस्तुति करेगी प्रोग्राम के दौरान 12 बजते ही जबरदस्त आतिशबाजी की जाएगी यह आतिशबाजी प्रदूषण मुक्त रहेगी एवं ध्वनि प्रदूषण भी नहीं रहेगा केवल जगमगाती रोशनीया काफी देर तक दर्शकों के लिए एक नया अंदाज होगा कार्यक्रम में पंजाबी ढोल की भी व्यवस्था की जाएगी कार्यक्रम को इतने बेहतरीन तरीके से मंचन किया जाएगा जिसे देखकर दर्शक दांतो तले उंगली दबाएंगे l कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन सौरभ खेतान ने बताया कि कोलकाता के स्टॉक मार्केट कि चाय टोस्ट ने पूरे भारत पर प्रसिद्धि पाई है 31 दिसंबर को कोलकाता की चाय टोस्ट रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली संस्था में लगातार चलती रहेगी, ठंड से बचने के लिए इलेक्ट्रिक कैंप फायर जगह-जगह लगाए जाएंगे बच्चों के लिए कई प्रकार के गेम फन फिएस्टा की व्यवस्था रहेगी बच्चों एवं महिलाओं की पसंदीदा टैटू का स्टाल भी लगाया जाएगा हर कल्चर का प्रोग्राम दर्शक देखकर आनंद उठाएंगे खानपान के व्यंजन कई तरह की उपलब्ध रहेंगे एवं वर्ष का थर्टी फर्स्ट नाइट सदस्यों के लिए हमेशा यादगार रहेगा l संस्था के सचिव जयप्रकाश मुरारका ने बताया कि संस्था के तत्वाधान में इस वर्ष बड़े-बड़े महानगरों मैं आयोजित होने वाले के कार्यक्रमों की तर्ज पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है संस्था के सदस्यों ने सभी कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा ब्यक्त की है एवं कमेटी के सदस्यों का हौसला भी अफजाई किया है उंहोन्ने बताया कि संस्था के प्रति कार्यक्रम में लोगों को प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश भी बैनर के माध्यम एवं विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से सदस्यों को जागरुक किया जा रहा है lनए वर्ष के आगमन को लेकर पूरे जोर-शोर से तैयारी की जा रही है एवं संस्था के तमाम सदस्य इसमें सहयोग दे रहे हो l