ASANSOL-BURNPUR

सिंघारन नदी की सफाई को लेकर बैठक

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, जामुड़िया:

जामुड़िया ओधोगिक क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक सिंघारण नदी एवम अखलपुर से इकड़ा तक कि नहर की सफाई के लिए जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में सभी कारखाना के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस कारखाने से संलग्न होकर नहर या सिंघारण नदी गई है वो कारखाना प्रबंधन अपने अपने क्षेत्र से होकर गुजरने वाली नहर और नदी की सफाई करवाये। इसके साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि बारिश के मौसम के पश्चात भी एक बार सफाई करवाई जायेगी। विदित हो कि सिंघारण नदी के प्रदूषित होते पानी का मामला पश्चिम बंगाल की विधान सभा मे जामुड़िया के विधायक जहाँआरा खान ने उठाया था और उसके बाद महकमा शासक ने एक बैठक बुलाकर अविलंब नदी की सफाई करने का निर्देश देते हुए जामुड़िया ओधोगिक क्षेत्र में प्रदूषण के देखरेख के लिए एक कमिटी भी बनाई थी। जिसमे विभिन्न विभागों के अफसर के अलावा जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधि को भी रखा गया। आज की बैठक में चैंबर अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया, सचिव अजय कुमार खैतान के अलावा श्याम सेल से सुमित चक्रबोर्टी, आलोक मिश्रआ, गगन फेरोटेक से निरंजन गौरिसरिया, सत्यम स्मेल्टर्स से मनोज अग्रवाल, कुंजबिहारी और शिवमधातु से एस के बनर्जी, मान स्टील एन्ड पावर से हितेश परमार, सुपर स्मेल्टर्स से अनिल कुमार वर्मा एवम जितेन मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply