ASANSOL-BURNPUR

सीतारामपुर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से कंबल वितरण

बंगाल मिरर,सीतारामपुर : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या18 के सीतारामपुर में तृणमूल कांग्रेस की ओर से कंबल वितरण किया गया।

यहां बतौर अतिथि टीएमसी जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं टीएमसी जिलाध्यक्ष सह मेयर जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे। उन्हें पार्षद अमित तुलस्यान सोनू के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। यहां 500 गरीबों के बीच कंबल बांटे गये।  इस मौके पर कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि जितेन्द्र तिवारी यहां के घर के बेटे हैं, सुख-दुख में जब बुलायेंगे वह आपके मदद के लिए आयेंगे। मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि टीएमसी ने क्षमता के अनुसार कुल्टी के अंचल के लिए कार्य किया है। इसलिए आनेवाले समय में आपलोग भी अपना प्यार एवं आशीर्वाद बनाये रखें।

riju advt