सिंघारण नदी को प्रदूषित होने से बचाने को लेकर बैठक
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज – जमुरिआ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के तत्वाधान में महकमा शासक देवजीत गांगुली की अध्यक्षता में आसनसोल उनके कार्यालय में जामुड़िया उद्योगिक क्षेत्र की सभी कारखाना के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई।
इस बैठक में जामुड़िया आधोगिक क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिंघारण नदी एवम अखलपुर से होकर बहने वाले नहर जो कि सिंघारण नदी में मिलती है उसके प्रदूषित होते हुए पानी की सफाई पर विशेष चर्चा की गई। महकमा शासक देवजीत गांगुली ने इस पर विस्तृत चर्चा की और सभी को सिंघारण नदी की सफाई का काम शुरू करने पर धन्यवाद भी दिया साथ ही साथ ये हिदायत भी दी कि सफाई का कार्य समय समय पर करना होगा और उस क्षेत्र को सुंदर बनाए रखना भी हमारी जिम्मेवारी होगी। सरकार की तरफ से फारेस्ट बनवाने का भी आश्वासन महकम शासक ने दिया। इस बैठक में श्याम सेल के प्रबंधक सुमित चक्रबोर्टी ने महकमा शासक को नदी की सफाई का एक प्रस्तुति भी दिखाया। महकमा शासक ने श्यामसेल के द्वारा दिखाए गए प्रेजेंटेशन की तारीफ की और सभी से कहा कि आप लोग भी इसी तरह से कार्य करें। इस बैठक में पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियंत्रण परिषद से स्वरूप कुमार मंडल, अंजन कुमार फौजदार, जामुड़िया थाना के सेकंड अफसर बिमल चंद्र पात्र, सिंचाई विभाग से दीपक रक्षित,जामुड़िया के जोइन्ट बी दी ओ,जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया सचिव अजय कुमार खैतान के अलावा श्यामसेल से सुमित चक्रबोर्टी आलोक मिश्रा, गगन फरोटेक से पराग बनर्जी एम के चंद्र, आर ए आई सी इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट से शरद सराफ़ अमित झा, मान स्टील एन्ड पावर लिमिटेड से हितेश परमार, एम बी स्पॉन्ज एन्ड पावर लिमिटेड से सुबीर सरकार, कैलस्टार स्पॉन्ज लिमिटेड से संदीप टिबरेवाल, राजश्री आयरन एन्ड स्टील से मुकेश शर्मा, सत्यम स्मेल्टर्स लिमिटेड से साबू जॉर्ज आदि उपस्थित थे।