गरीबों की सेवा सच्चे दिल से करते हैं कृष्णा प्रसाद: मेयर
बंगाल मिरर, आसनसोल। आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 80 में तृणमूल कांग्रेस की ओर से समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के सहयोग से गरीबों में कंबल वितरण किया गया।
यहांं मुख्य अतिथि आसनसोल के मेयर सह टीएमसी जिलाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि घर में खाने के लिए अच्छा घी खरीदते हैं, वहीं पूजा के लिए कम दाम का घी लेते हैं। वहीं अपने घर के लिए जब सामान खरीदते हैं तो अच्छा खरीदते हैं, वहीं जब गिफ्ट देना होता है तो कुछ कम क्वालिटी से भी काम चला लेते हैं। लेकिन समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के लिए जब लोगों को देने का जब मामला आता है, उसमें क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते हैं, यहां एेसा कंबल दिया जा रहा है कि जिसका इस्तेमाल हमलोग करते हैं। लोगों को एेसा कंबल दिया जाये कि एक-दो साल उनके काम आये, यह सोच ही बड़ी है। यही सोच सभी को अपने अंदर रखना चाहिए। समाज में जो एेसे लोग हैं, दूसरों के लिए कुछ करना चाहते हैं, उनसे संपर्क स्थापित कर उनके माध्यम से अच्छा कार्य कराने में पार्षद की बड़ी भूमिका होती है। यहां 300 लोगों मे ंकंबल वितरण किया गया। मौके पर पार्षद बिनोद यादव भी मौजूद थे।