मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कन्या विवाह हेतु 21 हजार की राशि प्रदान की गई
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज-मारवाड़ी युवा मंच द्वारा वृहस्पतिवार को एक कन्या विवाह हेतु 21 हजार सहायता राशि अल्पना बाउरी को प्रदान की गई ।यह राशि मंच के सदस्यों द्वारा एकत्रित कर अल्पना बाउरी को और उनकी माता को शाखा अध्यक्ष संदीप केडिया द्वारा प्रदान की गई।मंच के इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संदीप केडिया ने कहा कि मंच जनवरी माह में मंच स्थापना दिवस मना रही है ।
मंच प्रत्येक सप्ताह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा ।आर्थिक रूप से कामजोर अभिभावक को उनके कन्या विवाह हेतु यह सहायता राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर संस्था के रानीगंज शाखा के सचिव अंशु खेतान, योगेश खंडेलवाल, टोनी क्याल, श्याम जालान, सोनू क्याल , पंकज महेश्वरी और अन्य सदस्य उपस्थित थे।