ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल बाजार कमेटी ने किया रक्तदान, बांटे कंबल

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल बाजार कमेटी के वार्षिक रक्तदान शिविर और कंबल वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य जन शिकायत निवारण सेल के प्रमुख रि. कर्नल दीप्तांशु चौधरी, आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी, मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, दिव्येंदु भगत, कमेटी अध्यक्ष बिनोद गुप्ता, कोलफील्ड टिंबर एंड शॉ मिल एसोसिएशन के सलाहकार संजय तिवारी आदि ने संयुक्त रूप से शनिवार को किया। यहां शिविर में कुल 69 लोगों ने रक्तदान किया।

यहां राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद शिखा घटक, अमित तुलस्यान, अभिजीत आचार्या ने भी रक्तदाताओं को उत्साहित किया। यहां 500 गरीबों में कंबल वितण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कमेटी के महासचिव पिन्टू गुप्ता और सोगेर आलम ने किया ।

riju advt

 अवसर पर डा. जेके खंडेलवाल, नरेश अग्रवाल, हरिनारायण अग्रवाल, शंभूनाथ झा, श्रवण अग्रवाल, मनोज साहा, सतपाल सिंह कीर, कमेटी के संयुक्त सचिव पारस ठक्कर, दिलीप गुप्ता, मोहन केडिया, मनोज शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, उमेश यादव, गोलू गुप्ता, गौरव कुशवाहा आदि मौजूद थे।