मकर सक्रांति के अवसर पर बड़ा बाजार के व्यवसायियों ने गरीबों को पूरी खीर खिलाई
बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज- बुधवार को बड़ा बाजार के व्यवसायियों ने करीब 5000 लोगों को पूड़ी , सब्जी, खीर, जलेबी खिलाई l बड़ा बाजार व्यवसाय संगठन की तरफ से आलोक बोस, राजू सराय, शुभेंदु सेठ, मनसा पाल, जोगा पाल, बाबू पाल , सत्यम सराया एवं मनोज सराया ने बताया कि करीब 50 वर्षों से बड़ा बाजार के व्यवसाई मकर सक्रांति के अवसर पर लंगर का आयोजन करके जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाते हैं l