ASANSOL-BURNPUR

लायंस क्लब का 60 वा स्थापना दिवस मनाया गया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज – लायंस क्लब ऑफ़ रानीगंज का 60 वां स्थापना दिवस लायंस कम्युनिटी हॉल में धूमधाम से मनाई गई ।लायंस क्लब के जिलापाल सत्यानंद पात्रों को विशेष रूप से पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लायंस क्लब की महिला विंग संस्था गरिमा के सदस्यों ने स्वागत गीत प्रस्तुत करके जिला पाल का अभिनंदन किया।

इसके अलावा संस्था के ओल्ड मोनार्क यानी 15 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक जो लगातार संस्था के सदस्य हैं उन्हें सम्मानित किया गया l जिला पाल श्री पात्रों ने कहा कि लायंस क्लब रानीगंज के द्वारा इतने अधिक सेवा के कार्य निरंतर आयोजित किए जाते हैं ।जिसके कारण लायंस क्लब रानीगंज का नाम पूरे भारत के लायंस स्तर पर एक मिसाल कायम किए हैं। संस्था के इंटरनेशनल स्तर पर भी रानीगंज लायंस का नाम प्रसिद्ध हो चुका है। उन्होंने वर्तमान अध्यक्ष राजेश जिंदल एवं सचिव राजेश साव को स्मृति चिन्ह देकर विशेष रुप से सम्मानित करते हुए कहा कि इन दोनों पदाधिकारियों ने अपने कार्यकाल में सामाजिक दृष्टिकोण से काफी कार्य किए हैं  । विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य विनोद कुमार कालोटिया ने कहा कि रानीगंज लायंस क्लब के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार कार्य किए जा रहे हैं ।इसके अलावा भी कई तरह के कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करके जरूरतमंद की मदद की जाती है। लायंस क्लब रानीगंज के द्वारा कम उम्र के युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए एवं उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एवं उनमें सेवा की भावना जागृत करने के लिए लियो क्लब का भी गठन किया गया है ।  अध्यक्ष राजेश जिंदल ने संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन करते हुए हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि लायंस क्लब के ओल्ड मोनार्क सदस्यों को सम्मानित करके हम गर्वित महसू कर रहे  हैं ,क्योंकि उनके आशीर्वाद से ही हम लोगों में समाज सेवा की भावना सीखने को मिली है ।लायंस महिला विंग की सदस्य रितु क्याल, वर्षा लॉयल्का, अनीता पोद्दार,  संगीता सारडा, वाणी खेतान, मंजू गुप्ता ने लायंस क्लब के ओल्ड मोनार्क सदस्यों को उपहार एवं शाल  पहनाकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के पूर्व जिलापाल अरुण तोदी, इंदरजीत सिंह, डॉक्टर एस के बसु,  राजेंद्र प्रसाद खेतान, राजेश भालोटीया,  डॉक्टर सुभाष चंद्र दारुका, ओम बगड़िया, सुशील गनेडिवाल , आदि सदस्यों को सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply