ASANSOL-BURNPUR

डीएवी पब्लिक स्कूल नीमचा का वार्षिक समारोह

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: रानीगंज -डीएवी पब्लिक स्कूल नीमचा का वार्षिक समारोह सोमवार को विद्यालय प्रांगण में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी की पत्नी सह कवियत्री एवं समाजसेवी शर्मिला बनर्जी,ईसीएल के सातग्राम एरिया के महाप्रबंधक सुशांत बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला के विद्यालय परीदर्शक अजय पाल, डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सह डीएवी स्कूल पश्चिम बंगाल जोन के  ए आर ओ पापिया मुखर्जी, नीमचा कोलियरी के एजेंट एससी मैत्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।

इस अवसर पर रानीगंज डीएवी स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर सुचारिता चटर्जी ,सालनपुर डीएवी स्कूल के प्राचार्य  एन के मोहंता के अलावा विभिन्न स्थानों के डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रथम तल में निर्मित होने वाले दयानंद ब्लॉक का शिलान्यास  अतिथियों ने किया।  विद्यालय के 200 छात्र-छात्राओं ने रंगारंग गीत ,संगीत, नृत्य तथा नाटक की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत की गई। साथ ही साथ पूरे वर्ष भर में विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान डी आई ऑफ स्कूल अजय कुमार पाल ने अपने स्तर से विद्यालय को  हर प्रकार के सहायता करने का आश्वासन दिया।  शर्मिला बनर्जी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में डीएवी पब्लिक स्कूल का पूरे भारतवर्ष में एक विशिष्ट स्थान है। महाप्रबंधक सुशांतो बनर्जी ने कहा की निमचा डीएवी स्कूल निरंतर प्रगति के पथ पर चलकर कोलियरी में कार्य करने वाले श्रमिकों के बच्चों को शिक्षित कर राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका पालन कर रही है। ईसीएल हर संभव विद्यालय को मदद करने का प्रयास करती है ।पापिया मुखर्जी ने कहा की डीएवी स्कूल के छात्र  देश के विभिन् क्षेत्रों में परचम लहरा रहे हैं। इस विद्यालय का उत्तरोत्तर विकास हो रही है । विद्यालय में पढ़ने को छात्र को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए डीएवी स्कूल मैनेजिंग कमेटी हमेशा प्रयासरत है।


#### फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *