ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज की पुत्र वधू रेशु को मिला मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड ईस्ट का खिताब

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज  – रानीगंज के प्रतिष्ठित समाजसेवी देवी शर्मा की पुत्र वधू रेशु  शर्मा ने हॉट मोडे मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड ईस्ट  का ख़िताब   ने जीत लिया है ग्रीस में हुए इस प्रतियोगिता में 15 देशों से आए 172 प्रतिभागियों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया 10 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कई राउंड का आयोजन किया गया इनमें रिसोर्ट वियर  राउंड, कैटवॉक , टैलेंट राउंड, साड़ी राउंड, और रीजनल   थीम राउंड  शामिल था 

प्रत्येक थीम में बेहतर प्रदर्शन करने के पश्चात उन्हें *हॉट मोड़े मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड ईस्ट के खिताब से नवाजा गया* रेशु ने बताया कि वे पेशे से इंडिगो एयरलाइंस में इंटरनेशनल क्रू  के तौर पर कार्यरत है  एवं उनकी कामयाबी का श्रेय उसके पति चार्टर्ड अकाउंटेंट आलोक शर्मा का है उनका पूरा सहयोग मुझे निरंतर मिला है इस कार्य के लिए कई बार मुझे विदेश जाना पड़ा  l  रेशु ने पत्रकारों को बताया कि फैमिली में पली-बढ़ी वे अपने परिवार वालों के साथ छत पर सोती तो तारों तक पहुंचने का उनका बड़ा मन करता था उसी वक्त उन्होंने सोच लिया था कि बड़े होकर एयरहोस्टेस बनना है 12वीं क्लास पास करने के पश्चात दिल्ली में पढ़ने गई एवं वहां उन्होंने एयर होस्टेस बनने की ट्रेनिंग ली  रानीगंज के तमाम समाज सेवी संस्थानों के प्रतिनिधियों ने रानीगंज की गृह वधू को इतने बड़े अवार्ड से नवाजा जाना के लिए बधाई संदेश दिया है उनके ससुर देवी शर्मा ने बताया कि उनकी बहू के अंदर काफी प्रतिभा है,  बहु ने पूरे रानीगंज वासियों को गौरवान्वित किया है उन्हें अपने परिवार के सभी सदस्यों पर गर्व है रानीगंज की कुछ सामाजिक संस्थाएं शीघ्र ही एक भव्य समारोह का आयोजन करके उन्हें सम्मानित करेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *