ASANSOL-BURNPUR

भारत से नेपाल यात्रा करने वालों को 20% की मिलेगी छूट- काउंसिल जनरल ऑफ नेपाल

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज– भारत से नेपाल पर्यटन करने वाले पर्यटकों को 20% की छूट इस बार नेपाल सरकार प्रदान करेगी। यह  यह घोषणा नेपाल के काउंसिल जनरल एक नारायण एरियल ने रानीगंज के सीआरशोल स्थित ऐतिहासिक राज परिवार में आगमन के दौरान किया ।एक नारायण एरियल तथा उनके साथ आये हुए टीम का भब्य स्वागत सेआरसोल मालिया हेरिटेज सोसाइटी के सचिव अनुराधा मालिया शराफ़ तथा  मालिया मेमोरियल सोसाइटी के प्रमुख विट्ठल लाल मालिया ने  किया।

काउंसिल जनरल ने बताया की पश्चिम बंगाल के नागरिक अन्य राज्यों की अपेक्षा अधिक पर्यटन (टूर) करते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर सोमवार को दुर्गापुर स्थित सृजनी सभागार में टूरिज्म प्रोग्राम 20-20 का आयोजन की गई थी ।जिसके तहत नेपाल घूमने के लिए आने वाले भारतीयों को  होटलों तथा अन्य स्थानों में 20% छूट देने की घोषणा की गई है। काउंसिल जनरल  ने बताया कि इस वर्ष नेपाल सरकार नेपाल टूरिज्म ईयर के रूप में घोषणा की है ,जिसके तहत यह लाभ पर्यटको को मिलेगी।उन्हें सीआरसोल राजपरिवार के राजमहल,पीतल के बने रथ, तालाब तथा पुराने मंदिरों का परीदर्शन कराया गया।  उन्होंने नेपाल के लोगों को पश्चिम बंगाल स्थित इस   राजपरिवार में पर्यटकों को भेजने की बात कही ।ज्ञात हो कि रानीगंज का ऐतिहासिक सेआरसोल राज परिवार का राजमहल विशेश्वर नाथ मालिया 18 75 ईसवी में निर्माण किया था।

Leave a Reply