सिखों की पहचान सेवा भावना के लिए अभूतपूर्व मिसाल कायम करती है
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के पास ऐतिहासिक स्थान सोनार टोली गुरुद्वारा का भव्य रूप से निर्माण किया जा रहा है l पंजाब से सैकड़ों सिख इस गुरुद्वारे में आकर गुरुद्वारा निर्माण में राजमिस्त्री एवं मजदूर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं पटना तख़्त साहिब के मैनेजिंग कमिटी के सचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लों एवं सरदार हरपाल सिंह जोहल ने बताया कि पंजाब से आए सैकड़ों सिख सदस्य गुरुद्वारा निर्माण के लिए आर्थिक मदद भी कर रहे हैं एवं मजदूरी के कार्य में भी सहयोग दे रहे हैं
उनकी सेवा भावना देख कर हम उन्हें नमन करते हैं कई दिनों से वे लोग अपने परिवार से अलग अपना व्यवसाय छोड़कर गुरुद्वारा निर्माण में अपनी सेवा दे रहे हैं गर्व की बात यह है कि निर्माण कार्य में वे मजदूरों के साथ – साथ काम कर रहे हैं l