आधार में सुधार के लिए कैंप की मांग, डीएम को बोरो चेयरमैन ने लिखा पत्र
बंगाल मिरर, आसनसोल ः बहुत सारे लोग हैं जिनका आधार में नाम एवं अन्य डाटा में गड़बड़ी है। जिसे सुधारने के लिए लोग विभिन्न कार्यालयों एवं बैंकों के चक्कर काटते रहते हैं।
एसे लोगों की सुविधा के लिए बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक शशांक सेठी को पत्र लिखकर वार्ड या बोरो स्तर पर कैंप लगाने का अनुरोध किया है। गुलाम सरवर ने कहा कि शहर में हजारों की संख्या में नागरिक है, जिनके आधार में गड़बड़ी है। जिसे सुधारने को लेकर लेकर वह लोग परेशान रहते हैं। वहीं बहुत से गरीब लोगों के पास संबंधित केन्द्रों तक जाने में परेशानी होती है। इसलिए वार्ड या बोरो स्तर पर कैंप लगाये जाये, ताकि लोगों की परेशानी दूर हो।