ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज कोयलाअंचल क्षेत्र से दो छात्राओं ने सीए इंटर के दो ग्रुप मैं सफलता पाकर सीए इंटरमीडिएट बनने का गौरव प्राप्त किया

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज  – प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील बुचासीया  की पुत्री हर्षिता ने फर्स्ट अटेम्प्ट में दोनों ग्रुप मैं सफलता हासिल करके सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की, हर्षिता ने बताया कि उसकी बड़ी बहन शिवानी बुचासिया भी एमबीबीएस कर रही है बहन एवं पापा की प्रेरणा से वह भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर रही है फर्स्ट अटेंप्ट में  दोनों ग्रुप मैं सफलता मिलने से उसके माता-पिता भी काफी खुश हैं  l वही चार्टर्ड अकाउंटेंट राजकुमार गढ़वाला की पुत्री निष्ठा ने भी  दोनों ग्रुप एक साथ क्लियर करके सीए इंटरमीडिएट बन चुकी है  l

निष्ठा के भाई निखिल गढ़वाला ने सीए फाउंडेशन की परीक्षा में पूरे भारतवर्ष स्तर पर 28 वा स्थान लाकर पूरा शहर के लोगों का मान बढ़ा रहा है दोनों भाई बहनों का कहना है कि कि माता-पिता दोनों ही चार्टर्ड अकाउंटेंट है एवं उन्हीं की प्रेरणा से भाई-बहन दोनों चार्टर्ड अकाउंटेंट कि तैयारी कर रहे थे   l

निखिल ने बताया कि भविष्य में वे सिविल सर्विस की तैयारी भी करेंगे  lकम उम्र की महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रियंका  बरनवाल ने बताया कि फर्स्ट अटेम्प्ट में सीए इंटरमीडिएट की दोनों परीक्षा पास करना बहुत बड़ी बात है l वही चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन रानीगंज के चेयरमैन राजकुमार गढ़वाल  ने कहां की काफी गर्व की बात है कि रानीगंज की दो छात्राओं ने फर्स्ट अटेम्प्ट में दो ग्रुप एक साथ क्लियर किए हैं एवं एक छात्र सीए फाउंडेशन में पूरे भारतवर्ष में 28 वा रैंक लाकर हम लोगों का मान बढ़ाया है l

Leave a Reply