एसडीओ ने पंजाबी मोड़ एन एच 60 सड़क मैं मिनी बस के परिचालन कि समस्या का समाधान किया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज – -पिछले 2 दिनों से पंजाबी मोर nh60 मार्ग पर सड़क निर्माण होने के कारण रानीगंज से चलने वाली मिनी बसों के कर्मचारियों को पुलिस द्वारा दूसरे रूट पर बस का परिचालन करने को कहा गया था समस्या को लेकर बस मालिकों ने 2 दिनों तक बस का परिचालन बंद रखा इस विवाद को लेकर गुरुवार को महकमा शासक देव जीत गांगुली के हस्तक्षेप से समस्या का समाधान हो सका l ज्ञात हो कि पंजाबी मोड़ mh16 सड़क की बदहाल स्थिति को देखते हुए nh-6o के अधिकारियों के निर्देश पर सड़क निर्माण कार्य चल रहा था सड़क की मरम्मत होने के कारण ट्रैफिक पुलिस द्वारा रानीगंज से जाने वाली मिनी बस को दूसरे लंबे रूट से जाने को कहा गया था लंबे रूट जाने के कारण बस में ज्यादा पेट्रोल खर्च एवं समय ज्यादा लगने के कारण निजी बस के मालिक उसी रास्ते से आवागमन जारी रखना चाहते थे ट्रैफिक पुलिस के हस्तक्षेप के कारण 2 दिनों तक बसों का आवागमन बंद रहा
इससे यातायात प्रभावित रहा गुरुवार को आसनसोल के एसडीओ देव जीत गांगुली रानीगंज के वीडियो अभीक बनर्जी ने पंजाबी मोड़ पहुंचकर एनएच 60 सड़क के ठेकेदार से बातचीत की एवं कहा कि जिस प्रकार बड़े महानगरों में सड़क निर्माण कार्य जाता है उसी तरह कीजिए जिस साइड सड़क का काम होगा वहां बैरिकेड लगाकर कार्य करें एवं दूसरे रास्ते से मिनी बसों का परिचालन शुरू करें एसडीओ ने सुबह 6:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मिनी बस चलने का निर्देश इसी सड़क से दिया शनिवार को इस सड़क मैं ढलाई होगा इसलिए उस दिन रानीगंज से आने जाने वाली मिनी बसों का परिचालन उस रास्ते नहीं होगा रविवार को पूरा सड़क की मरम्मत हो जाएगी एवं बसों का परिचालन सुचारू रूप से चलेगा एसडीओ द्वारा समस्या का समाधान किए जाने को लेकर बस कर्मचारी यूनियन, बस मालिक, ट्रैफिक पुलिस एवं आम जनता काफी खुश है l