ASANSOL

तृणमूल द्वारा राहगीरों में शरबत वितरण 

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड 40 के दुर्गा मंदिर समीप तृणमूल कार्यालय के पास स्थानीय पार्षद सह तृणमूल नार्थ ब्लॉक एक के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी उर्फ़ राकेट के नेतृत्व में प्रचंड गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल और शरबत वितरण किया गया। शरबत वितरण कार्यक्रम की शुरूआत राज्य के कानून, विधि व लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने किया। 


मौके पर पार्षद अनिमेष दास, अर्जुन माझी, अशोक बोस उर्फ़ भानु, अतनु मुखर्जी, राजू बिस्वास, परेश राय, सीटू रुद्रा सहित सैकड़ो तृणमूल कार्यकर्ता मोजूद रहें। मंत्री मलय घटक ने कहा की प्रचंड गर्मी में राहगीरों के लिए शीतल पेयजल और शरबत का वितरण सराहनीय पहल है।

read also : BB COLLEGE E Connect एप का उद्घाटन

read also : Asansol ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, No Parking में गाड़ी रखना भारी पड़ेगा

Leave a Reply