वार्ड आरक्षण की अंतिम सूची जारी, 7 व 17 की स्थिति में बदलाव

बंगाल मिरर, आसनसोल ः आसनसोल नगरनिगम के इस वर्ष होने वाले चुनाव के लिए वार्डों के आरक्षण की अंतिम सूची सोमवार को जारी कर दी गयी। प्रारूप पर सुनवाई के बाद दो वार्डों की स्थिति में बदलाव आया है। वार्ड 7 अब अनुसूचित जाति की महिला के लिए तथा वार्ड 17 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होगा। वार्ड 7 जामुड़िया में तथा 17 कुल्टी में स्थित है।

riju advt

एसटी के लिए आरक्षित – 38(महिला),94,99,101(महिला),
एससी के लिए आरक्षित – 7(महिला),9(महिला),17,19,30(महिला),32,36,54,57,62(महिला),70,72,73(महिला),90,95(महिला),96,103,104
महिला के लिए आरक्षित – 2,5,10,13,16,21,24,27,31,35,40,43,46,49,52,56,60,64,67,71,76,79,82,85,88,92,98,105