सिंफनी ने डीलर मीट में लॉन्च किए नए उत्पाद









कुमार पंकज ने बताया कि सिंफनी हमेशा ग्राहकों की रुचि उन पसंद के अनुसार नए मॉडल पेश करते आया है, इनोवेशन ही कंपनी की ग्रोथ का मुख्य आधार है । कंपनी पिछले 10 सालों में हर साल 30 फ़ीसदी का कंपाउंड ग्रोथ दर्ज कर रही है घरेलू बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 50-55 फीसदी है । दुनिया के 67 देशों में सिंफनी कूलर बेच रही है। चीन, अमेरिका, मैक्सिको में भी कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित थे हकंपनी की ओर से प्रदीप मेनन, संजय घोष आदि मौजूद थे।








