ASANSOL-BURNPUR

मॉर्निंग वॉकर संस्था के तत्वधान में स्वच्छता अभियान चलाया गया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:  गुरुवार को शिशु बागान मोड़ से मॉर्निंग वॉकर संस्था के सैकड़ों सदस्य स्वच्छता अभियान के हाथों में ग्लोबस एवं चेहरे पर मास्क लगाकर विभिन्न इलाकों की सड़कों में पड़ा कूड़ा कचरा इकट्ठा करके कूड़े के ट्रक में फेंका उनके साथ कूड़ा इकट्ठा करने के लिए कुदाली एवं बेलचा के अलावा एक ट्रक भी था मॉर्निंग वॉकर के सदस्यों ने शिशु बागान पीएम मालिया रोड एवं दाल पट्टी रोड के सड़क किनारे पड़े कूड़े करकट को ट्रक में जमा किया

संस्था के सदस्यों में मनोज केसरी ने बतलाया कि स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार की सराहनीय कोशिश है हमारी नैतिक जिम्मेदारी है अपने आसपास के इलाके की सफाई रखना कितनी शर्मिंदगी की बात है कि हर कोई अपना घर तो जरूर साफ करता है लेकिन सारी गंदगी कूड़ा कचरा बाहर गलियों सड़कों और चौराहों पर फेक देते हैं यह नहीं सोचते कि पूरा देश ही हमारा घर है इसे भी साफ रखना हमारा ही काम है.  I

डॉक्टर कन्हैयालाल केसरी, प्रदीप साव   ,हरजीत सिंह ,,राजेंद्र प्रसाद खेतान ,दीनानाथ लोहिया ,डॉ मनोज कौशल सिंह,, पप्पू गढ़वाला, भगवती प्रसाद कयाल. , शिवकुमार सारडा, टोनी कयाल. , विनोद केसरी    ,सुरेश कयाल  ,पुरुषोत्तम सराफ सहित कई लोगों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया एवं लोगों को शहर को सफाई के प्रति जागरूक किया l    युवा सदस्य लोटू सारडा ने बतलाया कि रानीगंज के लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना काफी जरूरी है पूरी रानीगंज वासियों को एकजुट होकर अपने अपने इलाके की सफाई अभियान के तहत अवश्य हिस्सा लेने की जरूरत है यही सामाजिक सेवा एवं और नैतिक जिम्मेदारी बनती है.  I एक सौ से ज्यादा सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया.  I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *