ASANSOL-BURNPUR

लायंस क्लब ऑफ़ रानीगंज के तत्वधान में ऑर्थोपेडिक जांच शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह  रानीगंज – गुरुवार को लायंस क्लब के हॉल में ऑर्थोपेडिक शिविर के आयोजन के तहत कैंप  में आए लोगों का बोन टेस्टिंग किया गया    ,कोलकाता के नारायणा अस्पताल के चिकित्सक डॉ विवेक शर्मा ने अत्याधुनिक मशीन के द्वारा लोगों का बोन टेस्टिंग किया एवं लोगों को सलाह दी कि किस तरह हड्डी को मजबूत किया जा सके जांच के दौरान मालूम हुआ कि कुछ लोगों में कैल्शियम की कमी बतलाई गई !

मुख्य अतिथि के रूप से उपस्थित रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने बताया कि इस तरह का कैंप काफी कम देखने को मिलता है लोगों को अपनी हड्डी संबंधित रोग की जानकारी नहीं रहती शरीर की हड्डी कितनी मजबूत रहनी चाहिए और हड्डी में कैल्शियम एवं अन्य विटामिन की कमी मशीन में जांच के द्वारा मालूम की जा सकती है एवं लोगों को हड्डी की कमजोरी में कुछ कमी होने पर हड्डी मजबूत करने का उपचार भी बतलाया जा रहा है इस तरह का कैंप बीच-बीच में होना काफी जरूरी है !

संस्था के अध्यक्ष राजेश जिंदल एवं सचिव राजेश राव ने बताया कि इस तरह का कैंप रानीगंज में पहली बार किया जा रहा है।   83 लोगों ने कैंप में आकर अपनी हड्डी की जांच करवाई है इस तरह का कैंप अन्य जगहों पर भी आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को हड्डी संबंधित लाभ दिलवाने में हम लोग सफलता पा सके उन्होंने बतलाया कि इस तरह की जांच लोग कभी करवाते ही नहीं परंतु या जांच काफी जरूरी है इस जांच के बाद लोग अपनी हड्डी को मजबूत कर सकते हैं इस जांच का शुल्क ₹800 प्रति मरीज खर्च आता है

परंतु लायंस क्लब के द्वारा निशुल्क जांच करवाया जाता है।   इस मौके पर संस्था के वरिष्ठ सदस्य इंद्रजीत सिंह, सुशील गनेड़ीवाला, मनजीत सिंह, सुभाष केजरीवाल एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अरूपानंद पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे !

Leave a Reply