ASANSOL-BURNPUR

पांडेश्वर में सामूहिक विवाह का आयोजन

बंगाल मिरर, सुमन, पांडेश्वर । पांडेश्वर के दान्नो में शुक्रवार की शाम सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया । यहां आयोजित सामूहिक विवाह में विभिन्न जाति धर्म का मेल बंधन देखने को मिला। यहां अतिथि के रूप में तृणमूल कांग्रेस के जिला पर्यवेक्षक कर्नल दीप्तांशु चौधरी मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मुनीर मंडल एवं उनकी टीम द्वारा बहुत ही अच्छा आयोजन किया गया है। यहां संप्रदायिक संपत्ति की मिसाल देखने को मिली एक ही मंच पर हिंदू, मुस्लिम और आदिवासी समुदाय का विवाह हुआ। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में भी आदिवासियों के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। उनके दिखाएं मार्ग पर चलते हुए पांडेश्वर में भी इस तरह का आयोजन काफी सराहनीय है।

इस मंच पर जिनका विवाह हुआ उनके जीवन में सुख शांति रहे यही ईश्वर से कामना करूंगा। समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित होने के लिए कर्नल दीप्तांशु चौधरी के प्रति कृतज्ञ हूं कि वह अपनी व्यस्तता के बीच भी यहां आए। इस मौके पर सीआई देव ज्योति शाह थाना प्रभारी संजीव दे तृणमूल नेता गोपीनाथ नाग, संजय यादव, अनूप चट्टराज आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *