मारवाड़ी मित्र परिषद के तत्वाधान में होली प्रीति मिलन का आयोजन
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंजः मंगलवार की देर शाम को श्री श्री महावीर व्यामशाला समिति के मैदान में मारवाड़ी मित्र परिषद द्वारा होली प्रीति मिलन समारोह का आयोजन हुआ समाज के लिए समर्पित 4 बुजुर्गों का सम्मान किया गया जिसमें नरसिंह गौरी सरिया, राजेंद्र लॉयल्का , सतनारायण झुनझुनवाला एवं गयादीन सराया को पगड़ी पहनाकर एवं शॉल प्रदान करके सम्मानित किया गया
कोलकाता की मेमोरी मेकर्स ग्रुप के कलाकारों द्वारा रंगारंग राजस्थानी कार्यक्रम का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिल्पा चल के प्रमुख समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने कहा कि मारवाड़ी मित्र परिषद संस्था विगत 10 वर्षों से सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है होली प्रीति सम्मेलन एवं दीपावली मिलन समारोह में पुरे राजस्थानी समाज को एकत्र करके राजस्थानी संस्कृति के ऊपर कार्यक्रम का आयोजन करती है समाज के बुजुर्गों का विशेष रूप से सम्मान करना अभूतपूर्व कार्य संस्था के सदस्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोलाचल सिलपंचल के राजस्थानी समाज के लोग अपने घरों में हिंदी एवं अंग्रेजी मैं बात करते हैं राजस्थानी समाज के बच्चे भी घरों में अंग्रेजी भाषा का उपयोग ज्यादा कर रहे हैं राजस्थानी भाषा को भूल रहे हैं हमें इस बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है अपने घरों में राजस्थानी भाषा में बातचीत करें इसके अलावा समाज के बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए रानीगंज के प्रत्येक राजस्थानी समाज संस्था से पांच पांच सदस्य लेकर एक नई संस्था का गठन करें जिसका उद्देश्य राजस्थानी समाज के बुजुर्गों की सलाह समाज के युवा सदस्य ले एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करें इस अवसर पर रानीगंज की पुत्रवधू मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइज का खिताब पाने वाली रिशु शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया संस्था के अध्यक्ष सावरमल सिंघानिया सचिव विकास सतनालिका कोषाध्यक्ष पंकज महेश्वरी अमिताभ सराफ राजीव जैन नेपाल किरण को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई