चिनाकुडी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के द्वारा होला मोहल्ला मनाया गया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, कुल्टी: रविवार को चिनाकुरी गुरुद्वारा के समीप भव्य पंडाल लगाकर होला मोहल्ला मनाया गया lपंजाब के प्रचारक एवं कीर्तनी जत्था द्वारा शब्द कीर्तन के माध्यम से संगतो को पर्व का महत्व बताया गया सिख इतिहास तथा सिख धर्म में होला मोहल्ला की की खास महत्ता है गुरु गोविंद सिंह जी ने इस त्यौहार को परमात्मा के प्रेम रंग में सरोवर कर अधिक आनंददाई स्वरूप दिया एवं होली को आध्यात्मिकता के रंग से रंग दिया l
होला मोहल्ला का आरंभ विशेष दीवान मैं गुरबाणी के गायन से हुआ l प्रबंधक कमेटी के सचिव गुरविंदर सिंह ने कहा कि आत्मा को परमात्मा के नाम से रंगना एवं मन को संवारने का प्रयास करें इसी को होला मोहल्ला कहते हैंl सिख वेलफेयर सोसाइटी के तरफ से रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था
जिसमें सिख पुरुष महिलाओं ने रक्तदान किया वेलफेयर सोसाइटी के प्रमुख सुरजीत सिंह मक्कड़ एवं तरसेम सिंह ने बताया कि सिखों का इतिहास देश की सेवा एवं कुर्बानी के लिए विख्यात है आज भी सेवा कार्य में सिख समाज सबसे आगे है निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन करके भारी संख्या में सिख पुरुष महिलाएं रक्तदान करते हैं l
इस अवसर पर हरमिंदर तखत साहिब पटना के कार्यकारिणी सदस्य सरदार हरपाल सिंह जोहल कुल्टी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव बंटी सिंह परवलिया गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार मलकीत सिंह सहित विभिन्न स्थानों से आए सिख संगत उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कुल्टी के विधायक उज्जवल चटर्जी को सिरोपा देकर उन्हें सम्मानित किया गया l