माहुरी वैश्य मंडल के तत्वाधान में सिद्धिदात्री मां मथुरासनी का 14 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज: मंगलवार की देर शाम को ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित माहुरी भवन में सिद्धिदात्री मां मथुरा सनी का 14 वां वार्षिक उत्सव मनाया गया l शिल्पा चल के मशहूर भजन गायक मनोहर व्यास एवं जयराम पांडे ने माहुरी समाज की कुलदेवी मा मथुरा सनी देवी के ऊपर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया l
समाज के प्रमुख सदस्य दिनेश प्रसाद गुप्ता राजू ने कहा कि हमारे समाज की कुलदेवी दुर्गा माता का नौवां रूप है मथुरा सनी देवी की पूजा अर्चना करने करने वाले भक्तों पर मां अपार कृपा प्रकट करती है ,दुखों का निवारण करती है, सुख वैभव की प्राप्ति होती है lरानीगंज शाखा के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ,,सचिव मिथिलेश गुप्ता, दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष राम प्रसाद गुप्ता,, माहुरी महिला समाज की अध्यक्ष अनीता भदानी ,सचिव कविता गुप्ता,, , अर्चना गुप्ता ,विनीता गुप्ता ,अमीषा गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दियाl. I