ASANSOL-BURNPUR

आल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण किया गया

बंगाल मिरर, आसनसोल:आल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा कोरोना से बचाव के लिए कोर्ट मोड़ में शनिवार को लोगों के बीच मास्क वितरण किया गया। यहां लोगों को सैनिटइज भी कराया गया।

काउंसिल चेयरमैन बुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में यहां करीब 500 लोगों को मास्क दिया गया। बुम्बा मुखर्जी ने कहा कि आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी के सौजन्य से लोगों को मास्क वितरित किया गया। इस दौरान लोगों से कोरोना से बचाव के लिए अपील भी की गयी कि वह लोग स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें।

उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सभी को एकजुट होकर निजी हित से उपर उठकर सोंचने की जरूरत है। सभी नागरिक सिर्फ अपनी जिम्मेदारियों का पालन सही से करें तो कोरोना को हराना असंभव नहीं है। इस दौरान काउंसिल की ओर से महुआ मुखर्जी, सम्राट सिन्हा, रजत प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *